Apple id kaise banaye, apple id kaise banaye
APPLE ID कैसे बनाये (How to create apple ID)
किसी
भी एप्पल की डिवाइस को
चलाने के लिए (EXP:- IPhone, Mackbook या IPad हो ) आपको Apple ID की जरूरत
पड़ती है
APPLE का अपना खुद का IOS वर्जन है जिसमे हम
APPLE ID बनाते है जिसके द्वारा
हम Apps Download कर सकते है
या iCloud का इस्तेमाल कर
सकते है इसलिए हमे
Apple ID की आवश्यकता पड़ती है।
तो
में आपको बताऊंगा कैसे Apple ID बनाते है।
सबसे
पहले आपको अपने APPLE IOS के Smartphone की Settings पर
जाएँ ।

उसके बाद आपको एक नया Tab दिखेगा जिसमें आपको Sign in to your iphone लिखा हुआ दिखेगा। उस पर Click करें। क्लिक करने का बाद APPLE ID मागेगा, उसके निचे लिखा होगा Don’t have an APPLE ID or forgot it? इस पर पर क्लिक करना है

इसके बाद आपको 3 Option मिलेंगे
- Create Apple ID
- Forget Apple ID
- Cancel
आपको 1 option पर क्लिक करना है (Create apple ID)
उसके बाद First name, last name or date of birth मागेगा और आपको अपना नाम और जन्म की तारीख लिखनी (TPYE करनी) है जिस भी नाम से आप APPLE ID बनाना चाहे हो फिर NEXT पर क्लिक करना है


अगर
आप Gmail ID से APPLE ID बनाओगे तो आपके पास
पहले से Gmail account होना चाहिए तभी आप gmail से APPLE ID बना सकते है अगर आपके
पास Gmail account नहीं है तो आप
Mobile Number से APPLE
ID बना सकते है जो की
बहुत आसान तरीका रहेगा
Use phone number पर क्लिक करे फ़ोन नंबर पर क्लिक करने के बाद अपना फ़ोन नंबर डाले नंबर डालने के बाद आपसे OTP मागेगा जो नंबर उसमे डालोगे उसपे OTP जायेगा

आपको OTP डालना है
फिर
आपको पासवर्ड डालना है जो भी
आप पासवर्ड रखना चाहते है

पासवर्ड डालने क बाद आपको NEXT पर क्लिक करना है उसके बाद terms and conditions पेज आयेगा उसको एग्री (Agree) करना है

अब
हमारा Account
Icloud में Singing हो रहा है अगर आपने
iphone का पासवर्ड रखा होगा तो उसका पासवर्ड
मागेगा वो पासवर्ड आपको
डालना है और आपकी
APPLE ID बन क तैयार हो
गई है
APPLE ID कैसे बनाये (How to create apple ID)
apple id kaise banaye
अभी
भी आपकी एक चीज बाकि
रह गई है उसके
लिए आपको अपने IPHONE के App Store में जाना होगा और कोई भी
एक अप्लीकेशन (Aaplication) सर्च कर के डोलोड
पर क्लिक करे



उसके
बाद APPLE ID का पासवर्ड डालना
होगा उसके बाद Review आएगा उसपे क्लिक करना है




उसके
बाद आपसे Payment के लिए पूछेगा
Credit, Debit card, UPI OR Netbanking आपको
None पर क्लिक करना
है और निचे अपना
नाम और पूरा पता
भरना है और next पर
click करना है

आपकी
ID Complete हो गई है कोई
भी APP डाउनलोड कर के चेक
करे
APPLE ID कैसे बनाये (How to create apple ID)
apple id kaise banaye
धन्यवाद
1 Comments
nice
ReplyDelete